technology
WhatsApp ने लॉन्च किया नया प्राइवेसी फीचर, अब मीडिया ऑटो-सेव को कर सकेंगे कंट्रोल
Apr 05, 2025
By Siddhant
मीडिया ऑटो-सेव का नियंत्रण:
यूज़र्स अब तय कर सकते हैं कि उनका भेजा गया मीडिया रिसीवर की डिवाइस में ऑटो सेव हो या नहीं।
बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल:
यह फीचर डेटा सुरक्षा को बढ़ाता है और संवेदनशील जानकारी के लीक होने से रोकता है।
Meta AI एक्सेस पर रोक:
इस फीचर के एक्टिव होने पर Meta AI चैट को एक्सेस नहीं कर सकेगा, जिससे चैट और भी प्राइवेट रहेगी।
फिलहाल बीटा वर्जन में:
यह नया फीचर अभी एंड्रॉयड बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, जल्द ही सभी के लिए जारी किया जाएगा।
चैट एक्सपोर्ट पर भी कंट्रोल:
चैट को एक्सपोर्ट करने की सुविधा भी इस सेटिंग के ज़रिए नियंत्रित की जा सकती है।
good info