Bulandshahr
15000/- रूपये का ईनामी बदमाश घायलावस्था में अपने 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार
जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14/15.07.2025 की रात्रि को थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम देहात सैदपुर फ्लाईओवर के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी तभी एक बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर बरमदपुर खड़ंजे की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने-आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश आसिफ गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में अपने 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। *गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान 1. आसिफ पुत्र पप्पू उर्फ युनुस निवासी ग्राम अजराडा थाना मुडाली जनपद मेरठ (घायल) 2. राशिद पुत्र नौशाद निवासी मौहल्ला रफीक नगर बिलाल मस्जिद के पास थाना हापुड नगर जनपद हापुड़ के रुप में हुई हैं,* घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू व बाइक बरामद हुई हैं।
Comments