IAS विभोर भारद्वाज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के छोटे से गांव उत्तरावली से हैं और उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में All India Rank (AIR) 19 हासिल की।
10वीं और 12वीं: बुलंदशहर के स्थानीय स्कूल सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर शिकारपुर में UP बोर्ड से (87.2% और 91%)
B.Sc. (Hons) Physics और M.Sc. Physics: हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (91% और 9.1 CGPA)
2021 में आईएएस की तैयारी शुरू की
2022 में पहली बार प्रयास किया, AIR 743 मिला और Indian Railway Management Service (IRMS) में चयनित हुए
2023 में इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया
2024 में तीसरे प्रयास में AIR 19 के साथ IAS बने
ऑप्शनल सब्जेक्ट फिजिक्सकोचिंग की किसी बड़े कोचिंग सेंटर में नहीं गए, बल्कि ऑनलाइन क्लासेस, खुद के बनाए नोट्स और मॉक टेस्ट पर भरोसा कियासिर्फ 7 महीनों में प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी पूरी की।
गिटार बजाना, गार्डनिंग इनकी हॉबी रही।
आई.ए.एस. विभोर भारद्वाज मेहनत, स्मार्ट प्लानिंग और तकनीक के सही इस्तेमाल की एक मिसाल हैं । गांव से निकलकर देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में पहुंचना उनके दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
Khoob sflta hasil kro.Bahut achchi jankari di h