Sports
बी.बी.सी. ने T - 20 में दिखाया ऐसा जोश,विपक्ष के उड़ गए होश।
जिसमे जिसमें दूर दूर से आई दस टीमों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मैनेजर विजय सक्सैना ने बताया कि इस प्रतियोगिता की खास बात रही कि इसमें आई पी एल खिलाड़ी प्रियम गर्ग व स्वास्तिक चिकारा से लेकर रणजी ट्रॉफी खिलाडी मयंक रावत, हिमांशु राणा, सिद्धार्थ यादव,चेतन शर्मा आदि खिलाड़ी भी खेलते नज़र आए।सभी टीमों ने दमखम दिखाते हुए चार टीमों ने ही सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई जिसमें एस एस नालन्दा हरियाणा,.... टी एन एम गाजियाबाद,.... खुर्राट इलैवन, एवं बीबीसी सिकंदराबाद ने ही सेमी फाइनल क्वालीफाई किया। पहला सेमी फाइनल एस एस नालन्दा और टी एन एम गाजियाबाद के बीच खेला गया। एस एस नालन्दा ने टी एन एम गाजियाबाद को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं दूसरे सेमी फाइनल में बीबीसी सिकंदराबाद ने खुर्राट इलैवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीबीसी सिकंदराबाद और एस एस नालन्दा के बीच खेला गया। एस एस नालन्दा ने पहले बल्ले बाजी की। जिसमें हिमांशु राणा के शानदार इकसठ रन की पारीखेली उसी की बदौलत बीस ओवर में टीम ने एक सौ चौरानवे रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीबीसी सिकंदराबाद ने मात्र चौदह ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत का जश्न मनाया बीबीसी टीम के अंडर 19 इंडिया व आई पी एल प्लेयर प्रियम गर्ग ने मात्र छियालिस गेंदों पर एक सौ इकतीस रन की विजयी पारी खेली और दो लाख रुपए नकद व ट्रॉफी को अपनी टीम के कब्जे में किया। बीबीसी टीम के कैप्टन राघव चोपड़ा ने बताया कि टीम ने ऐसी बॉलिंग, फील्डिंग,बेटिंग की जिससे एस एस नालन्दा टीम के छक्के छूट गए और बीबीसी टीम ने मात्र चौदह ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता टीम बीबीसी सिकंदराबाद को दो लाख रुपए नकद व उपविजेता टीम को एक लाख रुपए नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में बेस्ट परफॉर्मर रहे खिलाड़ियों को भी नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Congratulations BBC team