health
शुक्रवार से हो रही बारिश ने बदला बुलंदशहर का हाल
शुक्रवार रात की बारिश ने जिले की आबोहवा को साफ-सुथरा कर दिया है। इस बारिश के साथ प्रदूषण के कण भी बह गए हैं। जिसके बाद जनपद की आबोहवा साफ हो गई। पहले जहां एक्यूआई 190 के पार चल रहा था। वहीं बारिश के बाद शनिवार को एक्यूआई 53 पर पहुंच गया। इस स्तर पर बीमार लोगों को हल्की सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। अन्य लोगों के लिए यह बेहतर स्तर है। ठंड बढ़ने के साथ हवाओं में घुले जहरीले कण निचली सतह पर बने हुए थे। जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार येलो जोन में बना हुआ था। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 190 के आसपास ही चल रहा था। जिससे बीमार लोगों के साथ स्वस्थ लोग भी प्रभावित हो रहे थे। प्रदूषण का स्तर गिरने को लेकर बारिश का इंतजार किया जा रहा था। शुक्रवार शाम से देर रात तक हुई रिमझिम बारिश के बाद हवा साफ हो गई। बारिश से प्रदूषण के दाग मिटे तो हवा सांस लेने लायक हुई है। शनिवार को हवाओं का स्तर संतोषजनक जोन में पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 53 पर रिकार्ड किया गया है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले हवाएं राहतभरी हो गई है। इस स्तर पर बीमार लोगों को हल्की परेशानी होती है। सबसे बेहतर जोन से सिर्फ तीन अंक ही कम रहा है।
Comments