Bulandshahr
मन,कर्म और वचन में हो जाता है परिवर्तन,जो करते हैं गायत्री हवन।
Jun 11, 2025
By rksharma
एक दिव्य और पवित्र अनुष्ठान – गायत्री हवन । यह हवन न केवल वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि हमारे मन, वचन और कर्म को भी सात्विक बनाता है।
हवन पूजन करने से वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही साथ मन की अशुद्धियां भी दूर होती हैं।
शिकारपुर में स्थित श्री गायत्री शक्ति पीठ फूलबाग महादेव मंदिर में गायत्री हवन का आयोजन किया गया। हवन पूजन का आयोजन जिला संयोजक कुलदीप मित्तल ने किया तथा राजेश शर्मा,प्रदीप शर्मा, वीरेन्द्र तिवारी, घनेन्द्र शर्मा,रामपाल सिंह, छत्रपाल त्यागी,अनिल शर्मा,गगन शर्मा आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
🔥
Gayatri hawan se vaatavaran shudhh hota hai.. Sabko ye ghar m bhi krna hi chahiye....